Precautions during summer

Posted on: 13-06-2023

प्रिय अभिभावक नमस्कार जैसा कि आप जानते है कि इन दिनों में बहुत गर्मी व लू चल रही है | इसलिए यह सुनिश्चित करें कि बच्चे यह सावधानियाँ बरतें :- • घर से बाहर निकले तो छाता या कैप लगाकर निकलें • ताजा फल, जूस या नींबू पानी पिलाएं • बच्चों को ग्लूकोन डी या ओआरएस दें • बच्चों को ज्यादा से ज्यादा देर घर में ही रखें • धूप में खेलने या कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी से बचाएं • बच्चों को खूब पानी पिलाएं और हाइड्रेट रखें • हल्के और सूती कपड़े पहनाएं • हल्का भोजन खाते रहें, भूखे न रहें • बाहर का खाना खाने से बचाएं इसके इलावा बच्चों को स्कूल द्वारा दिया गया छुट्टियों का काम प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित करें | जो बच्चे पढाई में थोड़े कमजोर है उनसें कहे कि काम को लिख – लिख कर याद करें | जिनकी लिखाई अच्छी नहीं है वह रोज एक पेज सुलेख लिखें | सधन्यवाद प्रधानाचार्या राजेंद्रा पब्लिक स्कूल, पंजुआना